VMOU KOTA Exam Time Table , वर्धमान महावीर यूनिवर्सिटी राजस्थान जनवरी सेशन Exam Time Table जारी।
VMOU Kota के जनवरी 2020 सेशन के एग्जाम टाइम टेबल एवं एडमिट कार्ड जारी कर दिया। वर्धमान महावीर यूनिवर्सिटी राजस्थान की एकमात्र डिस्टेंस एजुकेशन प्रोवाइड कराने वाली ओपन यूनिवर्सिटी है। पहले इसका नाम कोटा ओपन यूनिवर्सिटी था जिसे बदलकर अब वर्धमान महावीर यूनिवर्सिटी, कोटा कर दिया गया है। इसकी स्थापना 1987 में हुई थी। यह UG, PG & Diploma के विभिन्न Courses करवाती है। इसमें प्रवेश के लिए साल में दो बार जनवरी और जुलाई में एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाते है।
कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के साल 2021 के january सेशन के फॉर्म भरना शुरू हो गए है। अगर आप 12th कर चुके है और आगे ओपन यूनिवर्सिटी से बीए करना चाहते है तो आपको BA 1st Year Form जल्द से जल्द भर देना चाहिए। यदि आप पहले से VMOU के छात्र है तो BA 2nd / 3rd Year Form को last date का wait करने से पहले fill कर दें।
VMOU Kota के जनवरी 2020 सेशन के एग्जाम टाइम टेबल एवं एडमिट कार्ड जारी कर दिया। साथ ही कोरोनावायरस के कारण जिन विद्यार्थियों का जून 2020 सेशन एग्जाम नहीं हुए उन विद्यार्थियों के एग्जाम भी अब साथ में होंगे, यह परीक्षा वर्धमान महावीर यूनिवर्सिटी कोटा राजस्थान द्वारा दिनांक - 25-02-2021 से 15-04-2021 तक राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी
Download Time Table- click
Admit Card- click