Bharatiya Suraksha Dasta Parishad Bharti 2021, राजस्थान भारतीय सुरक्षा परिषद के तहत सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर भर्ती
सुरक्षा गार्ड के 315 पद और सुरक्षा सुपरवाइजर के 33 पद की भर्ती की जाएगी रीजनल ट्रेनिंग सेंटर उदयपुर के वरिष्ठ भारतीय अधिकारी महिपाल सिंह द्वारा भर्ती स्थल पर उपस्थित रहकर सुरक्षा गार्ड में सुपरवाइजर भर्ती की जाएगी तथा भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा ।
Indian Council of Security, New Delhi has issued a program for the recruitment of educated unemployed newcomers in Rajasthan to the post of Security Guard and Security Supervisor. The selection examination program for recruitment of people to the post of security guard security supervisor is being done at the panchayat level in district Bikaner.
315 posts of Security Guard and 33 posts of Security Supervisor will be recruited by Senior Indian Officer Mahipal Singh of Regional Training Center Udaipur, while present at the recruitment site, Supervisor will be recruited in the Security Guard and will be registered at the recruitment site itself.
इन दिनों में भर्ती का समय 10 बजे से 4 बजे तक रहेगा भर्ती स्थल गोपेश्वर भूतेश्वर महादेव मंदिर गंगाशहर बीकानेर
Bharatiya Suraksha Dasta Parishad Bharti 2021 Education Qualifications:
भारतीय सुरक्षा परिषद भर्ती के लिए योग्यता 10 वीं पास रखी गई है इसके साथ में हाइट 168 सेंटीमीटर वजन 56 किलो सीना 80 से 50 सैंटीमीर रखा गया है
प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार के ऐतिहासिक स्थल व औद्योगिक क्षेत्र मल्टीनेशनल क्षेत्रों में स्थाई नियुक्ति दी जाएगी बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर और मास्क लगाकर बेरोजगार भर्ती अपने मूल दस्तावेज के साथ उक्त तिथियों को उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेवें ।
Notification- click