SSC MTS भर्ती 2021 : 2 फरवरी नहीं, अब इस दिन जारी होगा एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन, 10वीं पास के लिए निकलेंगी छप्पर फाड़कर भर्तियां
SSC MTS Notification 2020-2021 : एसएससी एमटीएस 2020 का नोटिफिकेशन कुछ दिन देरी से जारी होगा। पहले कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) इसे 2 फरवरी 2021 को जारी करने वाला था लेकिन अब आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी कर बताया है कि एमटीएस भर्ती परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन 5 फरवरी को जारी होगा। इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 10वीं पास युवाओं के लिए छप्पर फाड़कर भर्तियां निकलेंगी।
एसएससी ने नोटिस जारी कर कहा, 'मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करना चाहे रहे अभ्यर्थियों को यह सूचित किया जाता है कि मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन, जो पहले 2 फरवरी को जारी होने वाला था, अब 5 फरवरी को जारी होगा।'
एसएससी कैलेंडर में मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ (नॉन-टेक्निकल) भर्ती 2020-2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च 2021 तय की गई थी लेकिन अब नोटिफिकेशन रिलीज होने की डेट आगे बढ़ने के बाद संभव है कि आवेदन की अंतिम तिथि भी आगे बढ़ जाए। एसएससी एमटीएस 2020 पेपर-1 का आयोजन 01 जुलाई से 20 जुलाई 2021 तक होगा।
एमटीएस पदों के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
2019 में एसएससी द्वारा निकाली गई एमटीएस की करीब 10 हजार भर्तियों के लिए 38.58 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
इस भर्ती के लिए 18 साल से 25 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। ओबीसी, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।
इस वैकेंसी के तहत नॉन टेक्निकल जैसे चपरासी, सफाईवाला, जमादार, जूनियर गेटेटनर ऑपरेटर, चौकीदार आदि के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
अगर परीक्षा की बात करें तो पहले कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (पेपर-1) होगा जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगा। ऑबजेक्टिव प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा। पेपर-2 में सफल अभ्यर्थियों को पेपर-2 में बुलाया जाएगा जो कि डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा। मेरिट लिस्ट बनाने के लिए पेपर-1 के मार्क्स को नॉर्मलाइज किया जाएगा। पेपर-2 क्वालिफाइंग होगा।
परीक्षा देने के लिए न्यूनतम योग्यता
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार 10 वीं पास होना चाहिए. साथ ही, उम्मीदवारों की आयु निर्धारित अंतिम तिथि को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होती है. वहीं, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है.
ऐसे होता है सेलेक्शन
परीक्षा दो चरणों में होती है – पेपर 1 कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (सीबीई) और विस्तृत उत्तरीय पेपर 2. पेपर 1, 90 मिनट की होता है जिसमें सामान्य अंग्रेजी, जनरल इंटेलीजेंस एवं रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस वाले ऑब्जेक्टिव प्रश्न होते हैं. इस परीक्षा में 0.25 की निगेटिव मार्किंग होती है.
पेपर 2 की अवधि 30 मिनट होती है, जिसमें अंग्रेजी या किसी अन्य भारतीय भाषा में लघु निबंध या पत्र लिखना होता है. इस पेपर के लिए 50 अंक निर्धारित होते हैं.
दोनो चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है. जिसमें सही पाये जाने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट रीजन और कटेगरी के अनुसार मेरिट लिस्ट के मुताबिक नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डिओपीटी) को भेजा जाता है.
पिछले वर्षों में कितनी भर्तियां निकली
SSC MTS Recruitment 2021: ऐसे कर सकेंगे आवेदन:
एसएससी एमटीएस आवेदन पत्र भरने के लिए स्टेप्स का पालन करके योग्य उम्मीदवार 05 फरवरी से SSC MTS 2020-21 के लिए आवेदन कर सकते हैं:
जिन अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार किया जाएगा, उनका प्रवेश पत्र एसएससी की क्षेत्रीय / उप-क्षेत्रीय वेबसाइटों पर अपलोड किया जाएगा। उम्मीदवार अपनी जानकारी का उपयोग करके परीक्षा की तारीख से लगभग दो सप्ताह पहले एसएससी SSC MTS Paper 1 Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं। उन्हें केंद्र में दो पासपोर्ट आकार की रंगीन तस्वीरों, मूल वैध फोटो-आईडी प्रमाण के साथ अपना एडमिट कार्ड ले जाना चाहिए।
Official Notification - click