Rajasthan Ldc information assistant Driver Recruitment 2021: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने LDC के 511, सूचना सहायक के 253, ड्राइवर 5 व कोर्ट मे 6 पदों को स्वीकृति दी , इस स्वीकृति के तहत मंडी समितियों में कनिष्ठ लिपिक के 511 पदों पर होगी भर्ती , सूचना सहायक के 253 पद सृजित करने की प्रशासनिक स्वीकृति , मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती एवं नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है । मुख्यमंत्री ने कृषि उपज मण्डी समितियों में कनिष्ठ लिपिक के 511 रिक्त पदों पर भर्ती की मंजूरी प्रदान की है । साथ ही उन्होंने मण्डी समितियों में सूचना सहायक के 253 नए पद सृजित करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी दी है ।
Rajasthan Ldc information assistant Driver Recruitment 2021 :
राजस्थान कृषि प्रसंस्करण , कृषि व्यवसाय एवं कृषि प्रोत्साहन नीति , 2019 , प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना एवं ई - नाम जैसी योजनाओं के संचालन के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी की जानकारी रखने वाले कार्मिकों की आवश्यकता है । इसे देखते हुए श्री गहलोत ने कृषि उपज मण्डी समितियों में सूचना सहायकों के 253 नए पद सृजित करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी है । इसके साथ ही कनिष्ठ लिपिक के 511 रिक्त पदों पर भर्ती होने से मण्डी समितियों में कार्य सम्पादन में आसानी होगी ।
वाहन चालक के 5 पद स्वीकृत मुख्यमंत्री ने जैसलमेर , प्रतापगढ़ , डूंगरपुर , बांसवाड़ा एवं बालोतरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालयों के लिए एक - एक कुल 5 वाहन चालक के पदों के सृजन को भी स्वीकृति प्रदान की है ।