Download SSC GD Constable 2018 Result PDF : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट ssc.nic.in पर जारी कर दिया गया है। कुल 1,09,552 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनमें 15,898 महिला और 93,654 पुरुष अभ्यर्थी हैं। आयोग ने रिजल्ट के साथ कटऑफ भी जारी की है। 260 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका गया है। नतीजों में केरल राज्य का रिजल्ट फिलहाल घोषित नहीं किया गया। पीईटी/पीएसटी में 1,52,265 अभ्यर्थी सफल हुए थे जिसमें से 1,09,552 का फाइनल सेलेक्शन हुआ है।