Intelligence Bureau Assistant Central Intelligence Officer Recruitment 2020: इंटेलिजेंस ब्यूरो {IB-आईबी} ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर - ग्रेड--II/एग्जीक्यूटिव परीक्षा 2020 {आईबी एसीआईओ भर्ती 2020} का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जो कैंडिडेट्स गृह मंत्रालय के तहत आईबी में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों भर्ती के लिए चाह रखते हैं. वे अपने ऑनलाइन आवेदन अंतिम तारीख 09 जनवरी 2021 के पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 2000 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
Recruitment Details:
Important Date's:
नोट: फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, एसबीआई चालान से किया जा सकता है.
Sallery - लेवल 7 (44,900-1,42,400 रुपये) एवं अन्य भत्ते
स्टेप – 1 : ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले अपनी पर्सनल डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करें. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद कैंडिडेट्स की ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर लॉगइन डिटेल्स व पासवर्ड आ जाएगा.
स्टेप - 2 – इसके बाद फिर से लॉग इन करें और पर्सनल डिटेल, क्वालिफिकेशन डालें. निर्धारित साइज़ में फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें तथा एग्जाम फीस का भुगतान ऑनलाइन करें. बाद में एक बार रीचेक कर सबमिट करदें.
Notification -click
Apply online - click