RSMSSB JE Exam Date 2020 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2020 की तिथियां जारी कर दी है। जेई भर्ती परीक्षा 29 नवंबर से 26 दिसंबर 2020 तक होंगी। आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर भर्ती परीक्षा का पूरा शेड्यूल देखा जा सकता है।
आरएसएमएसएसबी ने परीक्षा तिथि के नोटिस में यह भी कहा है कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी होने की डेट की सूचना अलग से दी जाएगी। अभ्यर्थी SSO ID के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
बोर्ड ने कहा कि परीक्षाओं के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किए जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें। अपडेट के लिए rsmssb.rajasthan.gov.in चेक करते रहें।