Rajasthan JVVNL vacancy 2020: राजस्थान के विभिन्न बिजली विभाग लम्बे समय से कर्मचारियों की कमी देख रहा है इसके चलते राज्य सरकार ने निर्णय लेते हुए बिजली विभाग में 1540 पदों पर कर्मचारियों की भर्ती करने की मंजूरी दी है। अब जल्द में 1540 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा । भर्ती की स्वीकृति के लिए फाइल विद्युत विभाग मुख्यालय को भेज दी गई है और इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती होगी यह भर्ती आईटीआई वह बिना आईटीआई सभी अभ्यर्थियों के लिए होगी लंबे समय से राजस्थान जेवीवीएनएल वैकेंसी 2020 का इंतजार था अभी इंतजार खत्म होने वाला है
कोरोना संकट के बीच बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है । जयपुर , जोधपुर व अजमेर डिस्कॉम समेत पांचों सरकारी बिजली कंपनियों में 1540 इंजीनियरों , अधिकारियों व कर्मचारियों की भर्ती होगी । सरकार व वित्त विभाग ने भर्ती की मंजूरी दे दी है । ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि कोरोना के मामलों में कमी के बाद ही भर्ती परीक्षा करवाई जाएगी । इसी महीने के अंत तक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा ।
Rajasthan Bijli Board Bharti Recruitment 2020 AVVNL JVVNL 1540 AEN JEN Junior Accountant Technical Helper & LDC Vacancy Post Apply Online : AVVNL JVVNL has released the Notification to Recruitment For the Post of Group A , B , C & D ( Junior Engineer , Assistant Programmer , Informatics Assistant , Personnel Officer , Administrative Officer , Commercial Assistant , Personal Assistant , Legal Officer , Statistician , Computer , Accounts Officer , Accountant , Class IV / Peon , SSA , Electrician , Lineman , Helper , MTR , CCA , Engineer , Meter Inspector ) 1540 Vacancies . पहली बार Rajasthan Jvvnl Vacancy 2020 के लिए बड़े बदलाव किए गए हैं
1. पांचों सरकारी बिजली कंपनियों में भर्तियों के लिए अब केवल एक ही आवेदन करना होगा .
2. आवेदन के समय ही पोस्टिंग की वरीयता देनी होगी .
3. सिलेक्शन होने के बाद काउंसलिंग में उनकी मेरिट एवं वरीयता के आधार पर संबंधित बिजली कंपनी में पोस्टिंग दे दी जाएगी .
4. हालांकि इस प्रक्रिया में वेटिंग लिस्ट नहीं होगी .
Rajasthan Vidyut Vibhag Recruitment 2020 Total Post
एईएन व जेईएन के 1025 पद
लेखा कार्मिक विंग के 15 पद
मंत्रालय कर्मचारी के 500 पद
नई स्वीकृत पद -11
Total Vacancies : 1540
Name of Vacancy : तकनीकी सहायक कमर्शियल असिस्टेंट व अन्य अधिकारी
Category wise vacancy Details :
Update Soon
Rajasthan Vidyut Vibhag Recruitment 2020 Important Date
Starting Date for Apply Online : To be Announced Ending Date to Apply Online : To be Announced
Rajasthan Vidyut Vibhag Recruitment 2020 Educational Qualification JVVNL Recruitment 2020 :
जयपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड ने पांचों बिजली कंपनियों में जल्द खुलेगा भर्तियों का पिटारा , गहलोत सरकार ने 1540 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए दी स्वीकृति , पर्सनल ऑफिसर , एकाउंट्स ऑफिसर , सहायक अभियंता , कनिष्ठ अभियंता ,
For AEN / JEN Posts : 4 year Engineer Degree or Equivalent Course .
For Information Assistant : Graduation or polytechnic diploma or Equivalent Course . Other Posts : 10th , 12th , ITI , RS - Cit .
कनिष्ठ विद्युत निरीक्षक : भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से विद्युत अभियांत्रिकी में डिग्री या सरकार द्वारा समतुल्य घोषित अहर्ता या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विद्युत अभियांत्रिकी में डिप्लोमा .
हेल्पर ( तकनीकी पद से सलंग्न ) : सेकेंडरी के साथ राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाण पत्र या विद्युत ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र . अधिक जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन के समय अपडेट की जाएगी .