Rajasthan Police Constable Result 2020 Name Wise Roll No Rajasthan Police Constable Result दिसंबर ( संभावित ) में घोषित किया जाएगा , जनवरी में फिजिकल मापदंड करवाया जा सकता है और मई 2021 तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी . राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देने के बाद से भर्ती पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 6,7 व 8 नवंबर 2020 को आयोजित की गई परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी को फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा , राजस्थान पुलिस की लगभग 71 % उपस्थिति रही और 12 लाख 41 हजार 609 अभ्यर्थियों पुलिस भर्ती की परीक्षा दी , परीक्षा में पास होने के लिए 40 % अंक लाना आवश्यक है
जिन अभ्यर्थियों के 35 नंबर से ज्यादा बन रहे हैं वह अपनी तैयारी शुरू कर दें राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2020 को अभ्यर्थी नेम वाइज और रोल नंबर वाइज दोनों तरीके से देख सकते हैं राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की मेरिट लिस्ट डिस्टिक वाइज जारी की जाएगी जिसमें प्रत्येक जिले की अलग - अलग कटऑफ होगी पिछली बार की तुलना में इस बार कट ऑफ थोड़ी ज्यादा होगी
Rajasthan Police Constable PST height Chest Standard 2020
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऊंचाई सामान्य क्षेत्र में पुरुष के लिए 168 सेंटीमीटर महिला के लिए 152 सेंटीमीटर वही 12 जिले के शहरी आदिवासियों के लिए ऊंचाई 160 सेंटीमीटर और महिला के लिए 145 सेंटीमीटर आवश्यक है न्यूनतम सीना सामान्य पुरुष के लिए बिना बुलाए 81 सेंटीमीटर फुलाने पर 56 सेंटीमीटर सीने का पुलाव कम से कम 5 सेंटीमीटर होना आवश्यक है
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की सभी पारियों के पेपर व उत्तर कुँजी PDF यहां से डाउनलोड करें
इसके अलावा 12 जिले के शहरी आदिवासियों के लिए मापदंड बिना बुलाए लाने का कम से कम 5 सेंटीमीटर होना चाहिए न्यूनतम भजन सामान्य सत्र की महिला के लिए 47 पॉइंट 5 किलोग्राम और आदिवासी बारा जिले के सहयोग के लिए तैयार इस किलोग्राम चाहिए यदि सामान्य क्षेत्र के लिए उपरोक्त वर्णित सहायक मापदंडों के अनुसार अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होते तो ऊंचाई व सीने में 5 सेंटीमीटर की छूट दी जाएगी
Rajasthan Police Constable Physical Efficiency Test PET 2020
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 में सामान्य और कांस्टेबल चालक के लिए दौड़ रखी गई है जिसको अभ्यर्थी 25 मिनट के अंदर का पास करना आवश्यक है सबसे पहले हम आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सामान्य के लिए पुरुष अभ्यर्थी 5 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में कंप्लीट और महिला के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ 35 मिनट में पूरा करना आवश्यक है वही भूतपूर्व सैनिक 5 किलोमीटर की दौड़ 30 मिनट में और शहरी एवं ट्राईबल सब प्लान क्षेत्र के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के भारती 5 किलोमटर दौड़ 30 मिनट में कंप्लीट करना आवश्यक है इसके लिए 15 नंबर दिए जाएंगे
Rajasthan Police Constable Expected Cut-off
केटेगरी जिला मैरिट बटालियन ड्राइवर GRP
जनरनल 50 से 55 50 से 53 49 से 52. 51 से 53
OBC 51 से 53 48 से 50 47 से 50. 49 से 51
EWS 50 से 52 47 से 50 46 से 49 48 से 50
SC 47 से 49 43 से 47 43 से 46 45 से 47
ST. 45 से 47 41 से 45 41 से 44 43 से 45