AIIMS Recruitment 2020: सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेस (AIIMS) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के जरिए विभाग विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा. आवदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरु हो रही है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2020 है.
AIIMS Delhi Recruitment 2020: All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) New Delhi is hiring candidates for various posts under Group A, B and C Categories. Interested and eligible persons can apply for AIIMS Delhi Recruitment 2020 through online mode on aiims.edu from 21 October to 19 November 2020.
A total of 214 vacancies are available for the posts such as Veterinary Officer, Driver, Junior Engineer,Receptionist,Technician,Junior Photographer, Scientist, Librarian, Programmer, Technical Assistant, Physical Training Instructor, Deputy General Manager, Occupational Therapist, Clinical Psychologist, GDMO, Statistical Assistant, Welfare Officer, Senior Chemist, Dental Technician, Multipurpose Worker, Junior Physiotherapist, Draftsman, Chemist, Assistant Dietician, Workshop Assistant, Junior Medical Laboratory Technologist, Assistant Store Officer, Organizer, Senior Technical Editor, Ophthalmic Technician, Genetic Counsellor, Vocational Counsellor and Workshop Technician.
संस्था का नाम- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेस (AIIMS)
संस्था का नाम- वेटरिनरी ऑफिसर, ड्राइवर, जूनियर इंजीनियर, रिसेप्शनिस्ट, टेक्नीशियन, जूनियर फोटोग्राफर, साइंटिस्ट, लाइब्रेरियन, प्रोग्रामर, टेक्निकल असिस्टेंट और फिजिकल ट्रेनर
शैक्षिक योग्यता- सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है. इसलिए आपको सलाह है कि आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें.
पद संख्या- पदों की कुल संख्या 214 है.
आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये और आरक्षित वर्ग के 1200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
जिनमें 39 विभिन्न ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर भर्ती होगी. रिक्त पदों में वेटरिनरी ऑफिसर, ड्राइवर, जूनियर इंजीनियर, रिसेप्शनिस्ट, टेक्नीशियन, जूनियर फोटोग्राफर, साइंटिस्ट, लाइब्रेरियन, प्रोग्रामर, टेक्निकल असिस्टेंट और फिजिकल ट्रेनर आदि के पद शामिल हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन शुरु होने की तिथि- 21 अक्टूबर 2020
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 19 नवंबर 2020
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट aiims.edu/aiimsexams.org पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया - ग्रुप एक पदों पर इंटरव्यू से भर्ती होगी. ग्रुप बी और सी पदों पर ऑनलाइन कम्प्यूटर टेस्ट के आधार पर भर्ती होगी.
Notification: Clickhere
Apply online: clickhere
Official site: clickhere