SSC stenographer group C, D recruitment 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, डी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफकेशन जारी किया है। एसएससी ने यह नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर 2020 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया। इसी के साथ ही एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, डी परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए।
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, डी की भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 4 नवंबर 2020 तक आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसएससी इस भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की संख्या बाद में जारी की जाएगी।
केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों और संस्थानों में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और स्टेनोग्रापुर ग्रेड डी की रिक्तियां भरी जाएंगी।
Educational Qualifications:
12th Standard/ equivalent exam from a recognized Board or University with Typing Knowledge of English/ Hindi
Important Dates:
Start Date to Apply Online: 10-10-2020
Last Date to Apply Online: 04-11-2020 (23:30)
Last date for making online fee payment: 06-11-2020 (23:30)
Last date for generation of offline Challan: 08-11-2020 (23:30)
Last date for payment through Challan (during working hours of Bank): 10-11-2020
Date of Computer Based Examination: 29 to 31-03-2021
भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-clickhere
Age Limit (as on 01-08-2020):
Minimum Age: 18 Years
Maximum Age for Stenographer Gr-C: 30 Years
Maximum Age for Stenographer Gr-D: 27 Years
Age relaxation is admissible for SC/ST/OBC/ PWD/ ExSM & Other candidates as per rules.
Application Fee:
For Others: Rs.100/-
For SC/ST/PWD/ Women/ ESM candidates: Nill
Payment Mode (Online/ Offline): SBI Challan/ Net Banking by using Visa, Master Card, Maestro, RuPay Credit/ Debit Card, BHIM UPI
अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से 06-11-2020 तक फीस जमा करा सकते हैं। हालांकि जो अभ्यर्थी एसबीआई चालान के जरिए फीस जमा कराना चाहते हैं वे 10-11-2020 तक 8-11-2020 से पूर्व बने चालान के जरिए आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
Online Apply करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-clickhere
चयन प्रक्रिया -
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी, डी के पदों को भरने के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और स्किल टेस्ट होगा। इन दोनों टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डाकुमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा 200 अंकों की होगी जिसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्नों के जवाब देने होंगे। प्रश्नपत्र सामान्य ज्ञान और रीजनिंग, सामान्य जागरूकता और अग्रेजी भाषा रूपमें तीन हिस्सों में होगा। आयोग ने आवेदन प्रक्रिया से जुड़ा एक महत्वपूर्ण नोटिस भी जारी किया।