Rajasthan PTET Seat Allotment Result 2020: राजस्थान के राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर (डीसीबी) ने दो वर्षीय बीएड कोर्स का पहला कॉलेज सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों के लिए ऑफिशियल साइट पर 'प्रिंट अलॉटमेंट लेटर' और 'चेक एडमिशन स्टेटस' का लिंक जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर इन दोनों लिंक तक पहुंच सकते हैं। पहले यह 30 नवंबर को जारी होना था लेकिन ऑफिशियल साइट पर जानकारी दी गई कि फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2 दिसंबर को जारी किया जाएगा।
ऐसे देखें Allotment Result:
PTET 1st Counseling Result - click
गौरतलब है कि 4 अक्टूबर को चार वर्षीय बीएड और 17 अक्टूबर को दो वर्षीय बीएड का रिजल्ट जारी कर दिया गया था। दो वर्षीय बीएड में 521/600 अंक के साथ ओमप्रकाश बेनीवाल ने टॉप किया था। वहीं सवाई माधोपुर के हेमंत कुमार गोयल ने 520 अंकों के साथ राज्य में दूसरा स्थान और बाड़मेर के ही रमेश कुमार ने 512 अंकों के साथ पीटीईटी 2020 में राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया था।
16 सितंबर को प्रदेश में पीटीईटी परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई थी। चार वर्षीय कोर्स के लिए हुई परीक्षा में पंजीकृत एक लाख 90 हजार अभ्यर्थियों में से लगभग एक लाख 57 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। यानी परीक्षा में कुल 82.86 प्रतिशत ने हिस्सा लिया। इसी प्रकार दो वर्षीय कोर्स के लिए दोपहर के सत्र में कुल पंजीकृत तीन लाख 67 हजार 662 अभ्यर्थियों में से तीन लाख 26 हजार 683 ने परीक्षा दी एवं कुल प्रतिशत 88.85 रहा। इसी प्रकार बीकानेर में पंजीकृत 17 हजार 250 अभ्यर्थियों में से 14 हजार 750 ने परीक्षा दी थी।