प्यारे दोस्तों आप सभी को यह जानकर बहुत खुशी होगी कि राजस्थान सरकार ने उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना/उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2020 की घोषणा की अनुसूचित जाति/ जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को लाभार्थी बनाया जाएगा। |अनुसूचित जाति/ जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को लाभार्थी बनाया जाएगा। उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत बाहरी एवं कॉलेज सरिए छात्रवृत्ति अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को दी जाएगी जो जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 100000 रुपए तक होगी|
जो विद्यार्थी 10 वीं पास कर चुके है , उनको समाज कल्याण विभाग राजस्थान सरकार द्वारा को छात्रवृति दी जाती है उसे पोस्ट मैट्रिक या उत्तर मेट्रिक छात्रवृति कहते हे। जो विद्यार्थी कक्षा 6 से 10 में पढ़ते है उनको जो छात्रवृति मिलती है उसे पूर्व मैट्रिक छात्रवृति कहते हे ।
पूर्व मेट्रिक छात्रवृति
इस योजना हेतु आवेदन विद्यालय स्तर पर बच्चे नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट देने है । इसके बाद आवेदन को शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन किया जाता हे । जिसके आवश्यक दस्तावेज
1 पूर्व कक्षा की मार्कशीट
2 आधार कार्ड
3 बैंक डायरी
4 जाति प्रमाण पत्र
5 आय प्रमाण पत्र का माता पिता या संरक्षक का स्वघोषणा पत्र
6 आवेदन फार्म
7 फोटो
8 जनाधार सबसे महत्वपूर्ण
पूर्व मेट्रिक छात्रवृति आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करे- clickhere
इन 8 दस्तावेजों के अलावा किसी चीज की जरूरत नहीं होती है।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृति
कक्षा 11, 12 या अन्य डिग्री ,डिप्लोमा कोर्स के लिए छात्रवृति आवेदन राज्य सरकार के आदेश के अनुसार आजकल ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है । जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार से हे।
1 . https://sso.rajasthan.gov.in/register इस लिंक के माध्यम से अपने अपने जनाधार कार्ड के नंबर द्वारा राज एसएसओ पोर्टल पर रिजस्टर कर के अपनी ID बनाई जाएगी। इसके बाद जब ID बन जावे तो 2 नंबर स्टेप।
2.https://www.sje.rajasthan.gov.in/Scholarship_Portal.aspx इस लिंक की सहायता से स्कॉलर शिप पोर्टल पर जावे । जहा आपको SSO रजिस्टर या लॉगिन को कहेगा यदि पहले से SSO ID हे तो लॉगिन करे नहीं हे तो अपनी SSO ID बनावे।
3 जब आप SSO लॉगिन खोल ले तो प्रथम बार सभी डिटेल्स आवेदन में भरते जावे।
4 जिस DOCUMENT को अपलोड करने की बोले अपलोड करे।
5 जब फार्म पूरा भर जावे तो उसे सबमिट कर देवे।
6 इस प्रकार ये छात्रवृति आवेदन पूर्ण हो जाता है ओर आपके मोबाइल पर RAJISTRTION नंबर का मेसेज आता हे ।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृति आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करे- clickhere
जिसे संभाल के रखे। भविष्य में इस नंबर की सहायता से अपने छात्रवृति का स्टेटस देख सकते हे।
ध्यान दे- पूर्व मेट्रिक छात्रवृति आवेदन की अंतिम तिथि अभी 30सितम्बर 2020 थी जबकि उत्तर मेट्रिक की अंतिम दिनांक 30 Oct 2020 हैं उससे पहले अपना आवेदन कर दे।