Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana : राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री मान्य अशोक गहलोत जी के द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओ को लाभ प्रदान करने के लिए की गयी है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को 4000 रूपये और बेरोजगार युवतियों को 4500 रूपये का बेरोजगारी भत्ता प्रति माह आर्थिक सहायता के रूप में राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2021-22 में बेरोजगारी भत्ता ₹ 1000 बढ़ाने की घोषणा की गई है . मुख्यमंत्री युवा संबल योजना से करीब 2 लाख युवा लाभान्वित होंगे . अब जल्द ही बेरोजगार पुरुषों को ₹ 4000 प्रतिमाह और महिलाओं को 4500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे
इस योजना के माध्यम से 12वी अथवा स्नातक की शिक्षा पूर्ण कर चुके शिक्षित बेरोजगार युवाओ को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता ,दस्तावेज़ आदि आपके साथ साझा करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।
रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराकर बेरोजगारी भत्ता लेने वाले बेरोजगारों के लिए भत्ते का नवीनीकरण कराना जरूरी है यदि ऐसा नहीं किया गया तो अगले माह से बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल पाएगा ।
जिला रोजगार अधिकारी श्यामलाल साटोलिया ने बताया की बेरोजगारों को नवीनीकरण कराना जरूरी है । इसमें स्वघोषणा पत्र पत्र के अलावा आय का सर्टिफिकेट भी लगाना है । घोषणा पत्र में यह भी जानकारी देनी है कि वह अभी तक बेरोजगार है
Berojgari Bhatta Renewal Online Rajasthan: राजस्थान सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत दिए जा रहे बेरोजगारी भत्ते के लिए जिन आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है और उनको भत्ता मिलते हुए एक वर्ष हो गया है ऐसे आवेदकों को अब बेरोजगारी भत्ता फॉर्म को रिन्यूअल करवाना होगा
Berojgari Bhatta Renewal Form
भत्ता फॉर्म रिन्यूअल करवाने के लिए आपको Income Certificate I और K फॉर्मेट में बनवाने है। और उसमे नोटेरी द्वारा प्रमाणित करवाना है और दो अन्य लोगो के सिग्नेचर करवाने है जो निर्वाचित या नियुक्त होने चाहिए। इसके बाद इन दो फॉर्म को अपनी SSO ID खोलकर Un Employment Renewal Certificate पर क्लिक करना है और OTP वेरीफाई कर इन दो फॉर्मेट को अपलोड कर निचे मांगी गई शर्तो के चेक बॉक्स को टिक कर सबमिट करना है।
/span>
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता के लिए जरूरी कागजात | berojgari bhatta rajasthan documents
1. आवेदनकर्ता के पास अपना आधार कार्ड होना अनिवार्य है ।
2. आवेदन करने के लिए वोटर कार्ड का भी होना अनिवार्य है ।
3. आवेदन करने के लिए राजस्थान का मूल निवास होना चाहिए ।
4. आवेदनकर्ता के पास भामाशाह कार्ड होना चाहिए ।
5. आवेदन करने के लिए ईमेल ID मोबाइल नंबर भी अनिवार्य है |
6. इस योजना के तहत आवेदक के परिवार की सालाना इनकम 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिये ।
7. इस योजना के तहत आवेदक की उम्र 21 साल से कम तथा 35 साल से ज्यादा होनी चाहिये ।
8. उसके पास ग्रेजुएट या ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिये ।
बेरोजगारी भत्ता रिन्यूअल में भरवाई जाने वाली शर्ते
● Still Unemployment.
● I Have Not taken any Benefit PMGSY/MANREGA or any Other Central/State Govt Scheme. I Am Not Getting ant Scholarship, Assistance or Other Benefit Under any Scheme.
● am Not Regular Student in any Formal Educational Stream After Graduation and Presently Not Employed/ Self-Employed anywhere
● Am in the Eligible age Group of the Scheme.
● My Family Annual Income is Less then 2.00 Lakh.
● Not More then Two Member From Family in Getting this Unemployment Allowance.
अपने बेरोजगारी भत्ता फॉर्म का status देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-clickhere
Unemployment Form Renewal करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-clickhere
Income Certificate Form I- clickhere
Income Certificate Form K- clickhere